आशियाना के सूर्या अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू गुप्ता ने लेली प्रसूति और उसके बच्चे की जान।

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ


आशियाना के सूर्या अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू गुप्ता ने लेली प्रसूति और उसके बच्चे की जान।


इलाज के नाम पर मरीज के साथ बड़ी लापरवाही मरीज की आज ट्रामा में मौत।


3 दिन पहले अधमरी हालत में प्रसूति को रेफर किया था अंजू गुप्ता ने क्वीन मैरी अस्पताल ।


3 दिन तक परिजनों को टरकाती रही डॉ अंजू गुप्ता।


लाखो का रुपये लुटती रही मरीज की हालत बिगड़ती रही ।


1 महीने से थी मरीज को जोंडिस लेकिन नही कराई जांच ।


7 दिन पहले गर्भ में ही मर चुका था बच्चा उसके बाद भी नही बताया परिजनों को ।


हालात गंभीर हुई तो 3 दिन पहले आनन-फानन में क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती कराय था परिजनों ने।


परिजनों का आरोप लगातार हालत बिगड़ती रही डाक्टर सही होने का दिलासा देती रही।


तमाम जाचे व अल्ट्रासाउंड भी कराया लेकिन नही बताया परिजनों को ।


आखिरकार अंजू गुप्ता की लापरवाही ने ले ली दो जिंदगियां।


3 दिन पहले देर रात 12 बजे मरीज को किया रिफर नही दिया एम्बुलेंस।


क्वीन मेरी के डाक्टरो किया था बचाने का बड़ा प्रयास ।


1 साल पहले हुई थी मृतक कोमल की हुई थी शादी ।


जब से हुई थी प्रेग्नन्सी तब से दिखा रहे थे लापरवाह अंजू गुप्ता को ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image