अयोध्या जिले की खास खबरे

अयोध्या जिले में बीकापुर



कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पैदल गस्त के दौरान हाईवे के किनारे गलत ढंग से खड़े किए गए वाहनों दुकानों के ठेलो को सही जगह व्यवस्थित कराया गया। जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके। संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल करने के साथ संदिग्धों से पूछताछ की गई। पैदल गस्त में कोतवाली के उपनिरीक्षक, महिला और पुरुष आरक्षी शामिल रहे।


 अयोध्या जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के स्वास्थ्य कर्मी राम सूरत की मां की मौत के चलते स्वास्थ्य कर्मियों ने की शोक सभा। शोक सभा के दौरान ओपीडी में दवा उपचार का कार्य ना होने से उपचार के लिए आए खेवली निवासी नेहा, जमौली खुर्द निवासी राम नरेश पाल, रसूलपुर निवासी लोकतंत्र सेनानी छंगूलाल सहित तमाम मरीज इधर उधर परेशान दिखे और बैरंग वापस होनेेे को मजबूर हुए।शोक सभा के बाद कुछ मरीजों ने इमरजेंसी में जाकर दवा उपचार कराया।


अयोध्या जिले मेंबीकापुर के शेरपुर पारा के पास पटना से गोण्डा जा रही सरिया लदी ट्रक
सड़क पार कर रहे एक वनरोज को बचाने के चक्कर में हाईवे के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में ट्रक का 22 वर्षीय खलासी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जबकि ट्रक चालक बाल बाल बच गया । दुर्घटना में ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गई।