लखनऊ
शोरूम से नई स्कूटी खरीदने के बाद ग्रहक को सर्वीस कराने पर पता लगा स्कूटी पहले से किसी के नाम है बेची जा चुकी ।
ग्रहक का आरोप है कि 23 नवम्बर 18 को बेची जा चुकी थी स्कूटी
उसके बाद 13 दिसम्बर को सर्वीस कराकर रिकार्ड मेंटेन
19 दिसम्बर 18 को दोबारा बेची गयी स्कूटी
आज सर्विस करने पर गोरखधंधे का पता चला।
ग्राहक का आरोप एजेंसी के दवरा नई स्कूटी बता कर पुरानी स्कूटी बेची गयी
गोमती नगर में रहने वाले व्यक्ति ने दिसम्बर में ली थी स्कूटी
स्कूटी सर्विस कराने के दौरान पता चला स्कूटी किसी और के नाम से है रजिस्टर
- गोरखधंधे का पता चलने पर ग्राहक का शोरूम पर हंगामा
पुरानी स्कूटी बेचने पर एजंसी पर हंगामा ।