क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय परिसर में अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ एसपी ट्रैफिक ने की बड़ी कार्यवाही
गोरखपुर/रोडवेज से कार्मेल स्कूल की ओर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ सालों से प्राइवेट टैक्सी स्टैंड वाले मनमानी करते चले आ रहे थे हद तो तब हो गई जब इन दबंग टैक्सी मालिकों ने क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय परिसर को अवैध टैक्सी स्टैंड बना लिया। टैक्सी वाले पर्यटन कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा मना किए जाने पर दबंगई पर उतर आते। जब इसकी सूचना एसपी ट्रैफिक को मिली तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा जो लगातार यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं, ने अपनी पूरी टीम के साथ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए लगभज 20 वाहन जो पर्यटन कार्यालय परिसर में खड़े हुए थे उनको यार्ड में पहुंचा दिया और टैक्सी मालिकों को स्पष्ट संदेश दिया कि अब उनकी गुंडई नहीं चलेगी । इसके साथ ही यातायात विभाग की टीम द्वारा क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।