मशरूम छत्रक जाति की वनस्पति है। मशरूम की आकृति छतरी की तरह होती है

मशरूम 
🥀परिचय :
मशरूम अत्यन्त स्वादिष्ट और पौष्टिक खाद्य पदार्थ है। मशरूम की सब्जी खाने में काफी अच्छी लगती है, लेकिन अधिक मंहगा होने के कारण इसका सेवन केवल धनी परिवारों में ही किया जाता है। जनसाधारण में मशरूम को ``खूंब´´ के नाम से संबोधित किया जाता है। कुछ लोग मशरूम को सांप की छतरी, फफूंद समझकर इससे दूर रहते हैं। देश-विदेशों में मशरूम की सैकड़ों किस्में पाई जाती हैं, जिनमें कुछ किस्में विषैली भी होती हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अधिक मात्रा में मशरूम होती है। मशरूम की सब्जी बनाकर सेवन करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है।
 आयूर्वेद 
🌼स्वभाव :
मशरूम छत्रक जाति की वनस्पति है। मशरूम की आकृति छतरी की तरह होती है। यह डेढ़ से 2 सेंटीमीटर तक के आकार की होती है, जबकि उगने वाली मशरूम का आकार अधिक होता है। खून की वृद्धि होती है और शरीर में प्रोटीन की मात्रा विकसित होती है, क्योंकि मशरूम में प्रोटीन, दूध, आलू और मांस से भी 2 गुना मात्रा में होता है। मशरूम के सेवन से फोलिक अम्ल की कमी पूरी होती है। अनाजों की अपेक्षा मशरूम के प्रोटीन सरलता से पचकर भरपूर शक्ति देते हैं।
🌻उपयोग :
1🍃. मशरूम में प्रोटीन तत्व अधिक मात्रा में होने के कारण शरीर में प्रोटीन की कमी से होने वाले रोग-विकारों से सुरक्षा होती है
2🍃. मशरूम में पाए जाने वाले प्रोटीन एमिनों एसिड्स, लायसिन और ट्राइप्टोसिन आदि अति शीघ्र पच जाते हैं।
3.🍃 मशरूम में विटामिन `बी´ की अधिकता से बेरी-बेरी रोग से सुरक्षा होती है।
4. 🍃गर्भावस्था में मशरूम की सब्जी खाने से महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में फोलिक अम्ल, नियासिन, वायमिन, राइबोफ्लेकिन तथा `बी´ कॉम्पलेक्स समूह के विटामिन प्राप्त होते हैं।
5🍃. मधुमेह रोग से पीड़ित स्त्री-पुरुषों को मशरूम के सेवन से अधिक लाभ होता है। मशरूम शारीरिक शक्ति को विकसित करता है।
6. 🍃आधुनिक चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार मशरूम का सेवन करने से कैंसर रोग से सुरक्षा होती है, क्योंकि इसमें कैंसर विरोधी तत्व होते हैं।
7.🍃 मशरूम का सूप बनाकर पीने से खून में वृद्वि होती है।


Dr suresh raghuvanshi


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝