: कानपुरदेहात
रसूलाबाद में सफाई के नाम पर महज एक औपचारिकता
सफाई के नाम पर जमकर उड़ाईं जा रही सफाई कर्मियों द्वारा धज्जियां
जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सफाई का हवाला देकर वाहवाही लूट रहे कर्मचारियों द्वारा किस तरह सरकार के सपनों को पलीता लगाते नजर आरहे सफाई कर्मी
रसूलाबाद में ओवरफ्लो बदबू दार नालियां व नालों की पुलियों में फंसा कूड़ा पाने रोके हुए है जिससे घरों में वापसी मार रहा जहरीला व गन्दा पानी
नगर पंचायत में कहने के वाबजूद भी नहीं हो रही सिल्ट की सफाई
सफाई के नाम पर डकारे जा रहे लाखों रुपये
बीमारी को दावत देते बदबूदार पानी व पानी मे पलने वाले जहरीले कीड़े
मामला रससुलाबाद नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 आजाद नगर का है