उड़ान अकादमी ने होली उत्सव 2019 का कार्यक्रम किया

 उड़ान अकादमी  ने होली उत्सव 2019 का कार्यक्रम किया


 


उड़ान अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम " उड़ान होली उत्सव " का आयोजन दिनांक २८ मार्च दिन गुरुवार २ बजे से " The Food Oasis restaurant " मुंशीपुलिया मैट्रो स्टेशन इंदिरानगर लखनऊ में किया गया।


 


: उड़ान संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक व पारंपरिक अंदाज में होली उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया


इस कार्यक्रम में महिलाओं ने होली उत्सव के गीत गुनगुनाए और लोकनृत्यों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।


सभी ने जमकर फूलों की होली का आनंद लिया


उड़ान की संस्थापिका सरिता सिंह जी ने बताया की होली का त्यौहार एक दूसरे के प्रति स्नेह बढ़ाता है और निकटता लाता है यह त्योहार हमें सबके साथ मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है ।