वाराणसी कोटेदारो ने आचार संहिता का किया उलंघन में कोई कार्यवाही होती है।या नही

वाराणसी कोटेदारो ने आचार संहिता का किया उलंघन 


पूर्व में कोटेदार प्रकाश जायसवाल के दुकान पर जनता उस वक्त आक्रोशित हो गयी क्षेत्रीय जनता का आरोप था कि तेल व राशन चोरी की जा रही है।और सामान ना देकर पासबुक में दर्ज कर दिया जाता है।इसकी चोरी जब सामने आयी तो मीडियाकर्मी को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कवरेज किया और जब मोहाल गरम हो ही रहा था तभी मौके पर पहुँचे थाना जैतपुरा के चौकी सरैया पर तैनात दरोगा दीपक व दया अपने हमराहियों के साथ मोहाल को शांत करने पहुँचे तभी आक्रोशित जनता को चौकी पर बुलाकर काफी समझाने की कोशिश की गयी उसके बाद क्षेत्रीय पार्षद व जनता ने मिलकर कोटेदार प्रकाश जायसवाल के खिलाफ तहरीर दिया अब पुलिस मामले को शांत कराया ही दी थी उसके बाद घोटाला करने वाला कोटेदार अपने 1 दर्जन साथियों को लेकर चौकी पर दया नामक दरोगा से जमकर बदसलूकी करते हुये मीडियाकर्मी से भी उलझना शुरू कर दिया इसको लेकर अपर जिलाधिकारी के यहाँ तहरीर देने के बाद जिलामुख्यालय के बाहर नारेबाजी शुरू कर दिया एक तरफ अचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है।और इनके चलते रास्ता भी बाधित किया गया अब देखने वाली बात यह है।कि अचार संहिता के उलंघन में कोई कार्यवाही होती है।या नही।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image