वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले बच्चों को किया गया

रौनापार आज़मगढ़


वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत दिनांक 28मार्च2019 को जैश पब्लिक स्कूल में केशवपुर अन्जानशहीद आज़मगढ़ में एनुअल प्राइज डिस्ट्ररीब्युसन सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अलाउदीन प्रोफेसर शिब्ली नेशनल पीजी कालेज और प्रबंधक मिर्जा महफूज बेग प्रिंसीपल विनञ्जय शर्मा,  शबनम तमांग वाइस प्रिंसिपल,स्कूल स्टॉप आराधना राय,अंशू सिंह,अभिषेक राय, नशीद जलाल,अनम आज़मी, रागिनी सिंह,छात्रों के अभिवावक अपने बच्चों को मिलने वाले पारितोषिक को देखने के लिए लालायित नजर आए   कक्षा  एक  से मोहम्मद उमर सहेदीन प्रथम स्थान व समिक्छा यादव द्वितीय तंजीम खान तृतिय स्थान प्राप्त किये कक्षा 2 से होजेफा आतिफ ,मैमुना परवेज,रितिका चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतिय स्थान प्राप्त किये कक्षा 3 से सैयद अकबर,मो तहा, दिव्यानि सिंह क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतिय स्थान प्राप्त कीये कक्षा4 से सलोनी प्रजापति, प्रज्ञा चौहान,सदफ बानो, क्रमशः प्रथम,द्वितीय, तृतिय स्थान प्राप्त किये कक्षा 5 से आयुष कन्नौजिया,अनुराग निषाद,प्रशांत कुमार क्रमशः प्रथम,द्वितीय, तृतिय स्थान प्राप्त किये कक्षा 6 से मोहम्मद सैफ साहिद्दीन, सूरज चौहान,अब्दुल्लाह असगर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय, तृतिय स्थान प्राप्त किये कक्षा  7 से शेखर पटेल,उजैर अहमद, दिक्छा चौहान ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतिय स्थान प्राप्त किये कक्षा से जेमिनी कुमार चौहान, अमनदीप कुमार,प्रतीक कुमार ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय, तृतिय स्थान प्राप्त किये।  कक्षा से जेमिनी कुमार चौहान को प्रथम इयर ऑफ द स्टूडेंट व कच्छा तीन से मोहम्मद ताहा को भी इयर ऑफ द स्टूडेंट अवार्ड दिया गया क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रथम अवार्ड गोल्डमेडल, द्वितीय अवार्ड सिल्वर मेडल,तृतिय अवार्ड ब्राउन मेडल दिया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में अनुशासन, डाइट,डायरी,क्लास एक्टिविटी में पचास से अधिक बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝