आप आप के हुनर को जाने की दुनिया- अरविंद सक्सेना

 आप आप के हुनर को जाने की दुनिया- अरविंद सक्सेना


(सुरेश सिंह रघुवंशी)
लखनऊ - जेपीएस अवॉर्ड 2019 बौध संस्थान गोमतीनगर लखनऊ में हुआ इस कार्यक्रम में जे पी एस टैलेंट हब से जुडी बालिकाओं को हुनर के अनमोल रत्न से सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में हुनर के क्षेत्र से जुड़ी हुई विधाओं के कलाकारों को जेपीएस अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत झलक देखने को मिली दर्शकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया इस कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डॉ अनीता सहगल वसुंधरा, श्री कुलदीप सिंह डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव, श्री मुकेश चंद श्रीवास्तव, श्रीमती बीना वर्मा, श्रीमती सरिता सिंह ,श्रीमती प्रिया पाल, श्री श्रद्धा सिंगल, दीया उपाध्याय, श्री मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे और साथ में भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर सितारे इस कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे सम्मानित कलाकारों में उत्साह की झलक देखने को मिली और भविष्य में इस कार्यक्रम के सम्मान को आयोजित करने का प्रयास करते रहने के लिए जेपीएस के अरविंद सक्सेना ने कलाकारों से साझा किया की इस कार्यक्रम में आयोजित करने में जेपीएस टैलेंट की ओर से मुख्य भूमिका एस एल श्रीवास्तव,गणेश राजभर, संपूर्ण शुक्ला, मानसी मिश्रा और अंजली ने निभाई साथ में इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर के तौर पर प्रणाम भारत न्यूज़,पी बी न्यूज़ 24 की टीम भी उपस्थित रही।


 


Pranambharatnews.page