छात्रा पर हुआ एसिड अटैक महिला सुरक्षा अभियान फेल

छात्रा पर हुआ एसिड अटैक महिला सुरक्षा अभियान फेल



महिला सुरक्षा पर बातें तो सरकार नेता व अभिनेता हर कोई करता है लेकिन अगर जमीनी हालत देखी जाए तो लगातार बद से बदत्तर होती जा रही कानून व्यवस्था पर घिर रही सरकार में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है,ऐसे माहौल में कैसे, पढे़ बेटियाँ,बढ़े बेटियाँ, मनबढ़ अपराधी पुलिस को धता बताते हुए अपराध करते चले जा रहे है, ऐसा ही एक मामला सामने आया ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में जंहा बीए द्वतीय वर्ष की छात्रा पर बाइक सवार दो मनचलों ने तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए। एसिड अटैक से घायल छात्रा को आनन फानन में सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरसल, ऊंचाहार के पट्टी रहस कैथवल की रहने वाली एक छात्रा कालेज जा रही थी तभी रास्ते मे अपना मुंह ढके काला चश्मा लगाए सफेद रंग की बाइक पर सवार दो मनचले वंहा पंहुचे और छात्रा पर एसिड फेंक दिया जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जानकारी पर पंहुचे परिजनों ने उसे अस्पताल पंहुचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।


*बड़ी होनहार है हमार बिटिया*
छात्रा के पिता के कथनानुसर उनकी बेटी बड़ी होनहार और पढ़ग्ने लिखने में बड़ी माहिर और होशियार है। क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस में छत्रा का चयन हो गया है और आर पी एफ में मेडिकल की दिनांक निर्धारित हो चुकीं है यही नहीं। वन रक्षक में भी छात्रा का चयन लगभग हो चुका है।
परंतु ये कैसे हो गया इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं है।
गनीमत रही कि तेजाब पड़ने चेहरा बच गया। लेकिन गर्दन पीठ व सीना जल गया।
*पुलिस की कार्यशैली*
वंही मौके पर पंहुचीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी और सीओ विनीत सिंह का कहना है कि फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है, तेजाब फेंकने वालों की तलाश की जा रही है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी, लोंगो से पूंछताछ और सीसीटीवी फुटेज से भी पहचान की कोशिश की जा रही है।
तथा। तकनीकि के सहारे मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगवाकर आदि की मदद से अगले ही दिन बुधवार को सुबह ही मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाल बृजमोहन ने मय फोर्स के पहुंचकर अरखा के पास से मुख्य आरोपी प्रदीप मौर्य पुत्र छोटेलाल मौर्य निवासी ग्राम माधवपुर सुल्तान थाना ऊंचाहार को धर दबोचा 


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝