ईंट भट्ठे की जमीन को लेकर हुआ विवाद
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दिया प्रार्थनापत्र
दोनों पक्षों को पुलिस ने किया पांबद
पुलिस की सक्रियता से बडी घटना होते टली
गगहा /मझगावां
गगहा एरिया के पिछौरा स्थित ईट-भट्ठे पर हुए विवाद की सूचना पर पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना घटने से बच गई, वहीं गगहा पुलिस ने एक पक्ष के चार लोगों को हिरासत मे ले लिया है दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
गगहा थाना एरिया के ग्राम पंचायत पिछौरा निवासी रणजीत सिंह ने पिछौरा में एक नया ईंट भट्ठा का निर्माण कार्य करवाए हैं उसी भट्ठे की जमीन को लेकर अपने ही गांव के धीरेन्द्र सिंह से काफी अरसे से विवाद चल रहा है . जिस जमीन पर ईंट भट्ठा चल रहा है उसके कुछ जमीन का टुकड़ा पर धीरेन्द्र सिंह अपना दावा कर रहे थे .उसी जमीन के विवाद को लेकर बुधवार के करीब साढ़े दस बजे दोनों पक्षों में विवाद के दौरान मारपीट होने के कारण मदनमोहन सिंह घायल हो गए , विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेते हुए घायल मदन मोहन सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा भेज दिया . दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप विवाद का आरोप लगा रहे हैं , घायल मदनमोहन सिंह ने रणजीत सिंह, रणधीर सिंह, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, पिंटू यादव, राजाराम यादव के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं ईंट भट्ठा मालिक रणजीत सिंह ने धीरेन्द्र सिंह, मदनमोहन सिंह,लक्ष्मीशंकर पाण्डेय सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ ईंट भट्ठे पर पहुंचकर लेबर व भतीजे विनोद सिंह को मारपीट कर ग्यारह हजार रुपए छीन कर भागने का आरोप लगाते हुए आंशका जाहिर की है कि अगर यही स्थिति बनी रही है तो एक दिन यह लोग मेरी हत्या करने की आंशका करते हुए कारवाई की मांग की है.ईट भट्ठा मालिक रणजीत सिंह ने बताया कि जिस जमीन के लिए विवाद कर रहे हैं उस62 नम्बर पर धीरेन्द्र खुद काबिज है, जिस जमीन पर ईंट भट्ठा है उस का नम्बर 63है , बेवजह परेशान करके विवाद उत्पन्न कर रहे हैं .