पुलिस के लिए चुनौती बनी पूर्वांचल की चर्चित महिला पशु तस्कर रिंकू गोस्वामी का धंधा गोरखपुर में सक्रिय
इसका कार्य क्षेत्र निम्न थानांतर्गत गोला, बड़हलगंज, गगहा ,उरूवां, बांस गांव, बेलघाट तक फल फूल रहा है
गगहा पुलिस के भय से रिंकू गोस्वामी अपने गिरोह के साथ अपना डेरा गोला थानांतर्गत में डाली है
रिंकू गोस्वामी स्वयं अपने बोलेरो से असलहाधारी साथियों सहित पिकअप के आगे आगे चलती है
8 साल के धंधे में पहली बार तत्कालीन थाना प्रभारी गगहा सत्य प्रकाश सिंह ने सितंबर 2018 में रिंकू गोस्वामी को जेल भेजे थे
पशु लदी पीकप के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार
हाटा बाजार=-- गगहा थाना क्षेत्र के पंडित नगवा के पास पीकप पर लदी गाय व बछड़े को पुलिस ने रोकना चाहा तो गाड़ी चालक कुछ दूर भागने के बाद गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर व पशु तस्कर भागने लगे पुलिस ने दौड़कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । गगहा पुलिस पशु तस्कर सहित दोनों गाड़ी को अपनी कस्टडी में ले लिया।
शनिवार की शाम मुखवीर द्वारा सुचना मिली की पंडित नगवा गांव के पास पीकप यू पी 53 सी टी 7232 पर गाय व बछड़े लाद कर जा रहें हैं। सुचना मिलते ही एस आई योगेश यादव, कांस्टेबल दीपू कुंवर,अभय पाण्डेय,व हरिवंश प्रसाद गांव के बाहर बागीचे में छिप गये तभी पशु लदी पीकप आती दिखाई दी पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पीकप चालक कुछ दूर जाने के बाद फंसता देख गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। गाड़ी में बैठे ड्राइवर सहित पांच लोग गाड़ी से कूद कर भागने लगे पुलिस ने दौड़कर एक पशु तस्कर अरुण कुमार चौधरी पुत्र हीरालाल चौधरी निवासी मेंहदिया गगहा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति के आधार पर गगहा पुलिस ने अरुण कुमार चौधरी पुत्र हीरालाल चौधरी निवासी मेंहदिया गगहा, अनिल यादव पुत्र रामप्रताप निवासी रावतपार झंगहा, श्यामा यादव पुत्र रामकवल निवासी रावतपार झंगहा,शिवजी मौर्य पुत्र अज्ञात निवासी +थाना, चितबड़ा गांव जनपद, बलिया व फिरोज पुत्र व पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0095/19 धारा 3/5 A/8 गो वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अरुण कुमार को जेल भेज दिया।