सौभाग्य योजना के लिए दुर्भाग्य बना ब्लाक पवई विद्युत केंद्र

सौभाग्य योजना के लिए दुर्भाग्य बना ब्लाक पवई विद्युत केंद्र


आज़मगढ़, पवई


मोदी सरकार की चर्चित सौभाग्य योजना जो गरीब परिवारों का घर रोशन करने के लिए बनी थी, अब उसमें बड़ा घपला देखने को मिल रहा है। ताजा मामला ब्लाक पवई के लरपुर गौहर गाँव में देखने को मिला है। जहाँ सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन देने के दौरान धोखाधड़ी व खानापूर्ति की गई।
सौभाग्य योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को बिजली का कनेक्शन के लिए विभाग के कर्मचारी इंद्र कुमार ने 500 रुपये की अवैध वसूली की। लापरवाही का आलम यह था कि बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किये ही उपभोक्ता को बिजली का कनेक्शन दे दिया गया, जो किसी भी हादसे को निमंत्रण दे रहा है।
मालूम हो कि सरकार की सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली का मीटर,25मीटर केबल, एम सी बी बोर्ड,जी आई पाइप, और सी एफ एल उपभोक्ता को दिया जाना प्रस्तावित है। शिकायतकर्ता जो बीजली मीटर की रसीद दी गई, उसमें ये सभी चीजें दर्शायी गई हैं, लेकिन उपभोक्ता को मिला कुछ नहीं।
जब उपभोक्ता ने रसीद पर दर्शायी चीजों के बारे में विभाग के कर्मचारी से पूछा तो उसने साफ इंकार कर दिया, और बताया कि विद्युत भंडारण केंद्र से कुछ नहीं मिलता। सब स्वयं उपभोक्ता की जिम्मेदारी है। उपभोक्ता ने जब रिश्वत लेने वाले कर्मचारी की शिकायत करने की बात कही तब भी वह टस से मस नहीं हुआ, उसने बेखौफ कहा कि मीटर के लिए 300रुपये और कनेक्शन जोड़ने के लिए 200रुपये लगते हैं सभी उपभोक्ताओं को देना होता है, जब कि उसी गाँव में रसूखदारों के यहाँ बिजली कनेक्शन देने के दौरान सभी चीजें मुहैया कराई गई थीं।
अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में गरीब परिवार इन कर्मचारियों के भृष्टाचार के शिकार होते रहेंगे।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापेमारी- तीन संदिग्ध जोड़े हिरासत में
Image
भगन्दर का आयुर्वेदिक घरेलु उपचार
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
दो गांव के बीच  नाले पर अवैध रुप से कब्जा      
Image