लखनऊ में जे.पी.एस टैलेंट हब द्वारा "मदर्स डे" पर सभी माँ को समर्पित एक शाम -अरविंद

लखनऊ में जे.पी.एस टैलेंट हब द्वारा "मदर्स डे" पर सभी माँ को समर्पित एक शाम -अरविंद


www.pbnews24.in


जेपीएस टैलेंट हब के तत्वाधान में दिनांक 14 मई को इंटरनेशनल बौद्ध शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस आयोजन में केशव प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्वर्गी श्रीमती सुशीला देवी अग्रवाल मदर अवॉर्ड 2019 का वितरण किया गया एवं शीमेस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से द फैमिली टैलेंट शो प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में आए हुए फैमिली ने चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम में केशव प्रोडक्शन हाउस की ओर से विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनुराधा गोयल, श्री अंकुर गोयल,श्री अजय राय,श्रीमती हेमा राय, श्री दीपक अग्रवाल, श्रीमती कविता अग्रवाल, उपस्थित थे शीमेस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से श्री हिमांशु रस्तोगी व श्रीमती मीतू रस्तोगी उपस्थित हुई इस कार्यक्रम में फिल्मी सितारे श्री जीत रस्तोगी (एक्टर) श्री विजय कुमार गुप्ता (एक्टर एवं निर्माता फिल्म) श्री गौरव कुमार एक्टर उपस्थित थे।जेपीएस के इस कार्यक्रम में एक से एक बढ़कर विशिष्ट मेहमानों ने हिस्सा लिया जिसमें यूपी एन्थम राइटर श्री कुलदीप सिंह, कवित्री श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, लेखक श्री मुकेश श्रीवास्तव, एंकर एवं एक्टर श्रीमती अनिता सहगल वसुंधरा, श्रीमती सरिता सिंह, सिंगर पवन कुमार उपस्थित रहे। जेपीएस की ओर से अरविंद सक्सेना,श्री एस एल श्रीवास्तव, गनेश राजभर भी उपस्थित रहे व मंच का संचालन सम्पूर्ण शुक्ला जी ने किया। साथ ही कार्यक्रम में प्रणाम भारत न्यूज़ के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।