दुर्घटनाग्रस्त वाहन से पुलिस को मिली अवैध शराब
गोरखपुर
बेलीपार थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रैवलर की सीट के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध नकली शराब को बरामद किया गया।
सीट के नीचे कैविटी बनाकर के रखी गई और छत में प्लाई के अंदर भी शराब रखा हुआ था । उक्त बात की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी ।
उन्होंने बताया कि एक ट्रैवलर गाड़ी जो बेलीपार क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ।
उसमें से 4748 बोतले 200 ग्राम की बरामद की गई है । वाहन स्वामी के विरुद्ध अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया है । घायल ड्राइवर शाकिर पुत्र तर्बुद्दीन निवासी इदरीशपुर थाना बडोह जनपद बागपत को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है ।
पुलिस को मिली अवैध शराब की अनुमानित मूल्य लगभग ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है ।माल बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक अजीत चतुर्वेदी कांस्टेबल विनय यादव सुनील यादव रोहित यादव शामिल रहे।
PRANAM BHARAT NEWS
pranambharatnews.page