भ्रष्टाचार का साथ दे रहा है लखनऊ नगर निगम

भ्रष्टाचार का साथ दे रहा है लखनऊ नगर निगम


लखनऊ राजधानी


लखनऊ के ऐशबाग क्षेत्र जोकि कैंटोंमेंट में आता है 15 सालों से इसी स्थिति में यहां पानी भरा रहता जबकि राजधानी लखनऊ की नगर निगम के आला अधिकारियों एवं जनसुनवाई पार्षद ,विधायक, सांसद को इस के बारे में जानकारी दी जा चुकी।
लेकिन भ्रष्टाचार इतनी चरम सीमा पर 15 सालों से चल रहा है की इस सड़क के दोनों ओर तरफ सिविल लाइन का निर्माण किया गया जिसकी गहराई ना होने के कारण यहाँ आए दिन पानी भरा हुआ रहता है ।
सड़क पर पानी इसी तरह भरा रहता जबकि नाली का निर्माण नहीं हुआ तो दूसरी तरफ सीवर लाइन का निर्माण किस नियम के अनुसार किया गया निर्माण की गहराई एवं उस पाइप लाइन की चौड़ाई जिससे पानी का पास होना निर्धारित होता है।


भ्रष्टाचार नगर निगम की मानी जाए या पार्षद की आखिर इसका जिम्मेदार है कौन बरसात के पानी में लोग इसी तरह से इस गंदे पानी में आते और जाते हैं नाली निर्माण ना होने के कारण 15 सालों से यह स्थिति जस की तस बनी हुई है कितने ही पार्षद आए और चले गए विधायक ,सांसद पंचवर्षीय में आए और चले गए लेकिन हालात जस के तस ही है यह अंबेडकर नगर प्रथम वार्ड के गवर्नमेंट प्रेस के मुख्य गेट का है जहां 15 सालों से यह स्थिति लगातार बनी रहती है इस पर नगर निगम के आलाधिकारी ने सिर्फ बातें ही की कार्य कुछ नहीं जहां देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में तरह तरह की योजनाओं के बारे में सभी को भलीभांति से मालूम है मुख्य मार्ग होने के बावजूद इस पर अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई जबकि सीवर चैंबर जो बने हुए हैं वर्षों से टूट चुके हैं और सिविल लाइन जाम हो चुकी है जबकि इसके दोनों ओर नाली का निर्माण होना चाहिए ।
लेकिन नाली का निर्माण ना करके नगर निगम द्वारा पार्षदों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है आखिर जनप्रतिनिधि होने के कारण इनका फर्ज क्या है अब देखना है आखिर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समस्या का निदान क्या इस पंचवर्षीय में होता है यह सत्ता बदलती है और यह स्थिति इसी तरह रहती है इसमें भ्रष्टाचार चरम सीमा पर दिखाई दे रहा है आखिर क्यों नहीं जांच की गई सीवर लाइन जरूरी थी या नाली का निर्माण और नाली का निर्माण नहीं हुआ तो सीवर चैंबर की गहराई, चौड़ाई क्या थी यह बहुत ही मुख्य बात है।
यहां के निवासी कहते हैं की हमें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और यह समय बारिश का है जिसमें हफ्तों तक पानी सड़क पर रहता है जिसके कारण पानी में से जाना होता है और आपको आना होता तो आखिर जनता क्या करें।
#lucknownagarnigam
#upgoverment
#pbnews24
#pranambharatnews
#drsureshraghuvanshi


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝