बिजली विभाग के कर्मचारियो से परेशान किसान

 


बिजली विभाग के कर्मचारियो से परेशान किसान. शिकायत करने पर भी नही करते समस्या का निदान


बाराबंकी रामसनेहीघाट स्थानीय मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नारायणपुर भुड़हेरी, बनीकोडर में 63 हॉर्स पावर के ट्रांसफार्मर की सप्लाई के तार कट कर गिर जाने से पिछले 2 सप्ताह से 7 नलकूप को सप्लाई न मिलने से नलकूप संचालक द्वारा शिकायत करने के बावजूद अधिशासी अभियंता सहित एसडीओ व जे. ई. किसानों की समस्या को गंभीरता से न लेकर नजरअंदाज करने का प्रकरण प्रकाश में आया है तो वही किसान विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए शीघ्र ही अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में लगा हुआ है।


 गौरतलब हो कि क्षेत्र के एनएच 28 नारायणपुर मोड के पास स्थित 63 हॉर्स पावर का ट्रांसफार्मर 7 नलकूप संचालित है शिकायत पर लाइनमैन जोड़ते भी है तो चंद समय में तार कट कर गिर जाते हैं इससे सैकड़ों किसानों की धान की रोपाई बाधित पड़ी हुई है जिनमें नलकूप संचालक नारायणपुर गुलेरी निवासी अमेरिका पुत्र सहजराम,राम आसरे पुत्र बाल गोविंद हरभजन, बृजेश पुत्र घसीटे लाल नारायणपुर, राम सिंह पुत्र बृजभूषण बनीकोडर, रामकुमार पुत्र रामनाथ बनीकोडर, सहज राम, गोपाल नारायणपुरा के सभी नलकूप को विद्युत सप्लाई न मिलने से बंद पड़े हुए हैं वहीं किसान अपनी धान के पौधे लेकर इस इंतजार में है कि विद्युत सप्लाई मिलते ही नलकूप चलाकर धान की रोपाई करें वही विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है यह विभाग सिर्फ बड़े बड़े बकायेदारों से कमीशन खोरी करके छोटे घरेलू उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं करता तो वही व्यथित परेशान किसान विद्युत विभाग के एसडीओ व जे ई की लापरवाही से परेशान होकर बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करने की तैयारी कर रहा है इस संबंध में किसानो ने प्रदेश के मुखिया मा.मुख्यमंत्री से मांग किया है कि ऐसे भ्रष्ट विद्युत कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करते हुए कार्यवाही कर किसानों के हित में सरकार काम करें और सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास तो तभी संभव है जब किसान की समस्याओं का निदान कराया जाए।