दबंग दरोगा की गुंडई आई सामने, घर मे घुस कर मारा, पुलिस प्रशासन साधे चुप्पी

दबंग दरोगा की गुंडई आई सामने, घर मे घुस कर मारा, पुलिस प्रशासन साधे चुप्पी


आजमगढ़ - अहरौला क्षेत्र मे दो पक्षों के बीच था रास्ते को लेकर विवाद जिसके चलते एक पक्ष द्वारा रास्ते पर stay होने के बाद भी जबरदस्ती रस्ता निकालने पर तुला रहा जिसका दूसरे पक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा था. जिसके चलते पहले पक्ष द्वारा दूसरे परिवार के सदस्यों को पीटा गया.


ग्राम लदौरा निवासी ब्रजनाथ यादव का पडोसी राममिलन जो कि पुलिस विभाग मे है, से रास्ते के मुकदमे को लेकर रंजिश चल रही थी. जिसके चलते बुधवार 10 जुलाई शाम को राममिलन ने ब्रजनाथ यादव से मारपीट की तथा अगले दिन गुरुवार को अगले दिन फिर से अपने साथियों के साथ ब्रजनाथ के घर पर हमला बोल दिया. परिवार के सभी सदस्यों को मारा पीटा जिसमे 40 वर्षीय श्रीमती, 22 वर्षीय अमरावती, 26 वर्षीय साधना तथा 10 वर्षीय आयुष को गम्भीर चोटें आयी जिन्हे स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया. पुलिस ने राममिलन सहित 6 लोगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली पर 5 दिन बीत जाने के बाद भी 15 जुलाई तक कोई कार्यवाही नही की गयी l
ब्रजनाथ पक्ष द्वारा बताया गया कि डायल 100 पर सूचना दी गई पर विवाद समाप्त हो जाने के बाद पुलिस आयी. अभियुक्त डीजीपी कार्यालय तथा मुख्यमंत्री कार्यालय हेल्पलाइन पर भी शिकयत दर्ज करा चुका है. यादव पक्ष का कहना है कि विपक्षी राममिलन पुलिस विभाग मे है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ढिलाई बर्त रहा है.


प्रश्न ये खड़ा होता है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद भी 5 दिन गुजर गये और अभी तक कोई कार्यवही नही.क्या पुलिस प्रशाशन इतना ढीला है