इलिऑस फैशन ऑरकेल प्राo लिo, के द्वारा ग्लिटर मॉम एंड क्विंट स्टार का आयोजन



इलिऑस फैशन ऑरकेल प्राo लिo, के द्वारा ग्लिटर मॉम एंड क्विंट स्टार का आयोजन


लखनऊ


इलिऑस फैशन ऑरकेल प्राo लिo, के द्वारा ग्लिटर मॉम एंड क्विंट स्टार का आयोजन बंधन होटल भूतनाथ में किया गया जिसमें आए हुए अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों एवं हर उम्र की महिलाओं का नृत्य एवं गायन व अभिनय की सराहना की । बच्चों एवं महिलाओं ने सभी प्रकार की थीम पर प्रस्तुति दी ।
हमें अपने समाज में ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा बढ़ावा देना चाहिए जिसमें उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के द्वारा हुआ जिसमें प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना उजाला ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर श्री आशीष चतुर्वेदी (शेर ए अवध) तथा श्री मुकेश चंद श्रीवास्तव,श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती रानी श्रीवास्तव, श्रीमती अलका श्रीवास्तव,श्रीमती अलका श्रीवास्तव, श्री पवन कुमार सिंगर , श्री शैलेंद्र सिंह, श्री शोभा घोष का अभिनंदन करते हुए श्रीमती नविता श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।