जनपद औरैया में टेम्पो सड़क हादसे में 10 लोगो की मौत

 


जनपद औरैया में टेम्पो सड़क हादसे में 10 लोगो की मौत के बाद भी नही जागा इटावा जिला प्रशासन 



बकेवर से हनुमंतपुरा चौराहे तक चलने वाले टेम्पो में ओवर लोड सवारियां दे रही बड़ी दुर्घटना को दावत 


 


डीएम इटावा व एसएसपी इटावा के यातायात नियम की अभेलना कर रहे टेम्पो चालक 



औरैया में बीते दिनों ओवर लोड टेम्पो में भरी सवारियो का सड़क हादसा 10 की मौत का कारण बना


औरैया घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया था शोक बाबजूद इटावा में नही रुक रहा टेम्पो ओवर लोडिंग  टेम्पो ओवर लोड का बीते दिन सब्दलपुर पर हुए सड़क हादसे में भी आधा दर्जन लोग सोये थे मौत की नींद 



▶टेम्पो ओवर लोडिंग का आये दिन शिकार हो रही आम जनता बावजूद इसके जिला प्रशासन आँखों पर पट्टी बाधे हुए है