खजनी ब्लाक के उसवाँ बाबू गांव में पूर्व प्रधान की मेहनत से सीएचसी अस्पताल बन कर तैयार।
गोरखपुर के खजनी ब्लाक के उसवॉ बाबू गांव के पूर्व प्रधान संजय सिंह जी के अथक प्रयासों से आज उसवॉ बाबू गांव में सीएचसी अस्पताल बन कर तैयार हो गया है।जो सन 2014 -15 मे जिला अधिकारी महोदय के अनुमोदन से 1 एकड़ 92 डिसमिल जमीन स्वीकृत किया गया। जिसको केंद्र सरकार द्वारा अनुमति मिली। गोरखपुर जिले का यह दूसरा खजनी ब्लाक है जिसमें इतना बड़ा सीएचसी अस्पताल बनकर तैयार हुआ है इस अस्पताल के लिए पूर्व प्रधान संजय सिंह जी ने रात-दिन मेहनत की है यह अस्पताल उनका सपना था जो आज प्रधान संजय सिंह जी की मेहनत लगन रंग लाई है और उनका सपना साकार हो गया। पूर्व प्रधान संजय सिंह जी के प्रयास से जनप्रतिनिधियों को सीखने की जरूरत है वहां की जनता से बात करने पर पता चला कि पूर्व प्रधान संजय सिंह जी का गांव के प्रति काफी लगाव है और वह हर व्यक्ति के काम को पूर्ण रूप से सुनते हैं और उस पर अमल करते हैं और क्षेत्र गांव के लोग इस काम की सराहना करते नहीं थक रहे हैं और हमारे प्रणाम भारत न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हम आगे भी अपनी क्षेत्र और गांव की उन्नति के लिए प्रयास करते रहेंगे।