बच्चों ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण पर रैली निकाल लोगों को जागरूक किया
गोरखपुर
गगहा विकास खण्ड के सावित्री राम मुरारी पांडेय इंटर कालेज भटौरा के बच्चों ने शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत प्रधानाचार्य राकेश मोहन पांडेय व आशा कार्यकत्री सुमन पांडेय के नेतृत्व में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।
यह रैली विद्यालय से निकल कर पूरे गाँव का भ्रमण किया। बच्चे हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे ।
बच्चे रुक रुक कर सुअर,मच्छर,गन्दा पानी इंसेफेलाइटिस की रचे कहानी आदि नारा लगा कर लोगों को जागरूक कर रहे थे।
इस अवसर पर विनोद तिवारी, हरींद्र भारती, अवैदुल रहमान, वीरेंद्र कुमार तिवारी,मंजू तिवारी, सुप्रिया पांडेय , ज्योति पांडेय,किरन यादव, प्रीती यादव, शालीनी, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं रहीं