फ़र्ज़ी असलहा लाइसेंस जांच में मिले कई संदिग्ध लाइसेंस

 


फ़र्ज़ी असलहा लाइसेंस जांच में मिले कई संदिग्ध लाइसेंस


*असलहा दुकानों के अलावा कलेक्ट्रेट के अभिलेखों में भी मिले संदिग्ध लाइसेंस*


गोरखपुर । फर्जी असलहा लाइसेंस की जांच में कई अन्य लाइसेंस भी संदेह के घेरे में नज़र आ रहे हैं। इस सम्बंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम (सदर) प्रथमेश कुमार ने बताया कि कई गन हाउस के सीज अभिलेखों में गलतियां मिली हैं। कई जगह विक्रय रजिस्टर में ऐसे भी लाइसेंस मिले हैं जो कि कलेक्ट्रेट के अभिलेखों में दर्ज नही हैं। 
ऐसे सभी लाइसेंस की सूची तैयार की जा रही है और इन्हें निरस्त किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसके अतिरिक्त कलैक्ट्रेट के अभिलेखों में भी ऐसे कई लाइसेंस मिले है जो कि संदिग्ध है। इनकी सम्पूर्ण जांच एक सप्ताह में पूर्ण होगी और जिलाधिकारी के स्तर से ऐसे लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी उस समय उस पटल पर तैनात थे जब अभिलेखों में संदिग्धता है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी और उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।