गोरखपुर के सदर सांसद रविकिशन शुक्ला द्वारा लोकार्पण

करवल माता मन्दिर पर स्वर्गीय श्रीमती सीमा देवी स्मृति भवन का लोकार्पण


गोरखपुर के सदर सांसद रविकिशन शुक्ला द्वारा लोकार्पण



अपने पूर्वजों के गांव मामखोर भी पहुंचे सांसद रविकिशन
महाराष्ट्र के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र भी कार्यक्रम में शरीक हुए


गगहा .....गगहा क्षेत्र में स्थित करवल माता मन्दिर के प्रांगण में स्वर्गीय श्रीमती सीमा देवी की स्मृति भवन का लोकार्पण शुक्रवार को गोरखपुर के सदर सांसद रविकिशन शुक्ला ने किया।
गोला क्षेत्र के कोहरा खुर्द निवासी प्रेमशंकर मिश्र ने अपनी स्वर्गवासी पत्नी की याद में गगहा क्षेत्र में ग्रामपंचायत करवल ऊर्फ मझगावां में स्थित करवल माता मन्दिर के प्रांगण में अपनी स्वर्गवासी पत्नी श्रीमती सीमा देवी की याद में एक स्मृति भवन का निर्माण करवाया जिसका लोकार्पण शुक्रवार को दिन में करीब बारह बजे गोरखपुर के सदर सांसद रविकिशन शुक्ला जी मन्दिर प्रांगण में पहुंचे। मन्दिर के पुजारी परमेश पाण्डेय ने सांसद रविकिशन शुक्ला को पूजा अर्चना कराने के बाद, प्रांगण में बना  स्मृति भवन का लोकार्पण करने के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए रविकिशन शुक्ला ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रेमशंकर मिश्रा ने मुझे माता के दरबार में स्थित उनकी पत्नी के याद में बना स्मृति भवन के लोकार्पण के लिए मुझे अवसर देकर अभिभूत कर दिया, साथ ही अपने पूर्वजों की धरती पर एक बार आने का अवसर मिला। साथ ही आप लोगों का स्नेह जो हमारे प्रति बना है उसका आभारी हूं। वहीं महाराष्ट्र सरकार के फ़िल्म सिटी के अध्यक्ष व दर्जाप्राप्त मंत्री अमरजीत मिश्र ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है की गोरखपुर जिले के प्राचीन करवल माता मन्दिर पर  स्वर्गीय श्रीमती सीमा देवी की स्मृति भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शरीक होने का सौभाग्य मिला यह मेरे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के समापन के बाद सदर सांसद अपने पूर्वजों के गांव मामखोर भी अपने लोगों से शिष्टाचार के तहत मिलने पहुंचे।वहीं कार्यक्रम के आयोजक प्रेमशंकर मिश्रा ने बताया कि हमारी पत्नी श्रीमती सीमा देवी की नौ वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया, उसके पश्चात पत्नी सीमा देवी के पिता केशभान शुक्ला की हार्दिक इच्छा थी कि उनकी दिवंगत पुत्री की याद मे किसी मन्दिर पर भवन का निर्माण करवाया जाए ,उनकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वर्गवासी पत्नी श्रीमती सीमा देवी की याद में स्मृति भवन का निर्माण करवाया गया।साथ ही कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सर्वानन्द शाही ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डाक्टर विभ्राट चन्द्र कौशिक, जिला पंचायत सदस्य मायाशंकर शुक्ला, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, जयशंकर मिश्रा,बब्बन महाराज, समाजसेवी गेरूआ खोर के अनिल शाही,प्रदीप शाही,फेंकू, मनोज, राकेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे.


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापेमारी- तीन संदिग्ध जोड़े हिरासत में
Image
भगन्दर का आयुर्वेदिक घरेलु उपचार
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
दो गांव के बीच  नाले पर अवैध रुप से कब्जा      
Image