गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में पुलिस व वन बिभाग  की मिलीभगत से हरियाली पर चलाया जा रहा आरा

गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में पुलिस व वन बिभाग  की मिलीभगत से हरियाली पर चलाया जा रहा आरा



रायबरेली । सरकार के हरियाली लाओ अभियान के मंसूबों पर पानी फेर रहा जनपद रायबरेली का वन बिभाग व थाने के पुलिस विभाग  गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों का इलेक्ट्रॉनिक मशीन से किया जा रहा सफाया पुलिस व   वन विभाग अनजान केंद्र सरकार एवं मोदी सरकार लगातार पर्यावरण के लिए काम कर रहे इसके तहत हर गांव में पांच पेड़ लगाने थे इसके लिए सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रही जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके लेकिनसरकार  जिनके कंधों पर वन संरक्षक  की जिम्मेदारी दी  है वह पर्यावरण के संरक्षण को चकनाचूर कर रहे हैं दरअसल ताज़ा मामला गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र का है जहां सतांव  ठकुराइन खेड़ा गांव के निकट हरे पेड़ों पर पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से पर्यावरण का सफाया हो रहा है अगर इसी तरह कटान चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हरियाली का सफाया न हो जाय यह कटान  इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा हरे पेड़ो को काटकर गिरा दिया जाता है इसके लिए पुलिस वन विभाग अनजान बने रहे इस बारे में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह से  बात की गई तो उन्होंने कहा मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं।
अब शेर के इलाके में नया जानवर आ जाए और उसे पता ना चले यह नामुमकिन ।


 रिपोर्टर पंकज सिंह


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image