खाद्यान्न के डकैतो पर कब शुरू होगी जिला प्रशासन की काम्बिन्ग

खाद्यान्न के डकैतो पर कब शुरू होगी जिला प्रशासन की काम्बिन्ग


 



दस्यु तो जंगल में... यह लोग समाज में रहकर जनता को रहे लूट
चित्रकूट--


पुलिस प्रशासन द्वारा जहां दस्युओं के खात्मे को लेकर सर्च अभियान चलाते हुए पाठा क्षेत्र से दस्युओं का लगभग अंत कर दिया गया है l
वहीं दूसरी ओर समाज के बीच बैठे खाद्यान्न के डकैतों पर जिला प्रशासन द्वारा कब सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा यह एक बड़ा सवाल है 
पूर्ति निरीक्षक व कोटेदार की मनमानी के चलते पूरे जिले में बड़ी मात्रा में खाद्यान्न घोटाला हो रहा है जिसके चलते गरीबों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है l
कोटेदारों की मनमानी के चलते एक ही व्यक्ति के डबल राशन कार्ड बनाकर दोहरे राशन कार्ड का खाद्यान्न उठाया जा रहा है व एक राशन कार्ड का खाद्यान्न बांटकर दूसरे राशन कार्ड का खाद्यान्न भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहा है 


 राजापुर तहसील के ग्राम पंचायत उनाय बन्ना में जहां कोटेदार व पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत के चलते भारी मात्रा में खाद्यान्न व मिट्टी का तेल का घोटाला किया गया है l*


वहीं दूसरी ओर मऊ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हन्ना बिनैका में कोटेदार की मनमानी देखते ही बनती है 


जहां पर राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है 
ग्राम पंचायत हन्ना बिनैका में  उचित दर विक्रेता की दुकान ज्ञानेश राय के नाम हैं लेकिन ज्ञानेश राय का भतीजा अरविंद राय कोटे की दुकान संचालित कर रहा है व फर्जी हस्ताक्षर करते हुए कोटा संचालित कर रहा है l
 ज्ञानेश राय के भतीजे अरविंद राय की मनमानी इस कदर हावी है कि अनुसूचित जाति के लोगों को ऊपर दबाव बनाकर व उन लोगों को मनमाने तरीके से खाद्यान्न का आवंटन कर रहा है l
जब इस बारे में कोई आवाज उठाता है तो वह उन पर दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज व मारपीट की धमकी देता है जब भ्रष्ट कोटेदार की शिकायत उप जिलाधिकारी महोदय मऊ से की गई तो वह भी मामले की लीपापोती करते हुए नजर आए 
 ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार की दबंगई के चलते कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है जिसके कारण कोटेदार अपनी मनमानी करते हुए खाद्यान्न का वितरण मनमाने तरीके से कर रहा है l
कोटेदार का मन जिस राशन कार्ड  धारक को खाद्यान्न देने का मन हुआ उसे खाद्यान्न दे रहा है व जिस राशन कार्ड धारक को खाद्यान्न देने का मन नहीं हुआ वह नहीं दे रहा है l
कोटेदार द्वारा डबल राशन कार्ड बनाकर जहां एक तरफ खाद्यान्न का बड़ी मात्रा में घोटाला किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर खाद्यान्न को मनमाने रेट पर दिया जा रहा है l


पूर्ति निरीक्षक व कोटेदार की मिलीभगत के चलते उपभोग प्रमाण पत्र पर भी मनमाने तरीके से हस्ताक्षर करते हुए खाद्यान्न उठाया जा रहा है 


 जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है l भ्रष्टाचार में लिप्त कोटेदार ज्ञानेश राय का कोटा पूर्व में निलंबित हो चुका था लेकिन राजनीतिक पकड़ व पैसे के चलते कोटा पुनः बहाल करा लिया  था ।
जब से कोटे की दुकान बहाल हुई है तब से लेकर आज तक कोटेदार अपनी मनमानी करते हुए खाद्यान्न वितरण कर रहा है l
वही पूर्ति निरीक्षक व जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी मामले की अनदेखी करते हुए नजर आ रहे हैं l चित्रकूट जिले से दस्युओं के सफाये को लेकर जहां पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार  सर्च ऑपरेशन जारी कर डकैतों का जीना मुहाल कर दिया गया था व उनके खात्मे को लेकर जी तोड़  प्रयास करते हुए लगभग दस्युओं का सफाया कर दिया गया है l
लेकिन समाज में बैठे इन खाद्यान्न के लुटेरे कोटेदार व पूर्ति निरीक्षक पर जिला प्रशासन का सर्च ऑपरेशन कब जारी होगा l
यह एक बड़ा ही सोचनीय विषय है l


जिला प्रशासन से जनता यह आस लगाने लगी है कि क्या समाज के बीच रहकर जनता को लूटने वाले इन खाद्यान्न के लुटेरों का खाद्यान्न को लूटने के कारोबार का जिला प्रशासन कब खात्मा कर पाएगा


 गरीबों को उनके अधिकार से वंचित करने वाले इन उचित दर विक्रेताओं के ऊपर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसने का काम करेगा


क्या इन खाद्यान्न के लुटेरों का खुला बंदरबांट ऐसे ही चलता रहेगा या फिर जिला प्रशासन इन खाद्यान्न के डकैतों पर लगाम कसने में कामयाब हो पाएगा


*खाद्यान्न के डकैतों के खाद्यान्न घोटाले पर विशेष रिपोर्ट