मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 


मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


 मऊ / दोहरीघाट


प्रदेश में सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने 15 जून 2017 तक राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का वादा किया था। मियाद पूरी होने के बाद भी पूरे प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई हैं। बाकी बची सड़कों को गड्ढा मुक्त होने में समय लगेगा।  घोसी तहसील क्षेत्र के दोहरीघाट ब्लाक अंतर्गत बेलौली शंकरपुर मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को  मुख्य मार्ग दोहरीघाट बेल्थरा पर बेलौली के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने अपनी बात को मीडिया के द्वारा सरकार तक पहुचाने का निर्णय लिया।
       बेलौली के सामने से नागरिपार, तिवारीपुरा गांव से होकर पतजीवा, गोफा, अमिला अन्य दर्जनो गांवों को जोडने वाले मुख्य मार्ग की हालत इन दिनों काफी खस्ता है। पूरे मार्ग कंक्रीट उभरे हुए और मार्ग में जगह-जगह छोटे बड़े गड्ढे हो गए है। जिसके कारण आए दिन लोग इसमें गिरकर घायल होते रहते हैं। कई बार गांव के लोगों ने क्षेत्र के सांसद और विधायक को लिखित व ऑनलाइन शिकायत दी। लेकिन आज तक मार्ग की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण कई वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग के चलते बनने के साथ ही सड़क उखड़ गई थी। जिनका अभी तक मरम्मत नही हो पाई। मुख्यमंत्री ने तो वादा कर लिया कि हम 15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे, लेकिन शायद उन्हें यह भी नहीं पता है कि गाँव की सड़कों की स्थिति क्या है। कहीं-कहीं तो खड़ंजा तक नहीं बचा है, देखिए अब बरसात बाद का इंतजार करते हैं। हो सकता है कि तब सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं।” यही हाल कोरौली शंकरपुर मार्ग की है।
 ग्रामीणों ने कहा कि हमारी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण मजबूर होकर आज हमें प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ा। अगर इसके बाद भी गांव के इस मुख्य मार्ग की मरम्मत नहीं हुई तो हम मऊ गोरखपुर हाईवे मार्ग पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। धरणीधर उपाध्याय, गिरिशनरायन, दीना यादव, अजय, दीपक, बल्लू, रंजन, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝