मुहर्रम की 5वी तारिक का जूलूस मियां साहब अदनान फर्रूख अली शाह

 


 


मुहर्रम की 5वी तारिक का जूलूस मियां साहब अदनान फर्रूख अली शाह


(गोरखपुर)


 


05 सितम्बर 2019 मुहर्रम की 5वी तारिक का जूलूस मियां साहब अदनान फर्रूख अली शाह के अगुवाई में करबला से निकल कर अपनी पुरानी परम्परा के अनुसार शानोशौकत के साथ शान्ति पूर्ण तरिके से शहर के जाफराबाजार, घासीकटरा,खूनीपुर, मिर्जापुर, नखास चौक से अपने मन्ज़िल इमामबाड़े पर पहुचा ।


मियां साहब जिस रास्ते से गुजरे उनके अकीदत मन्द तेज धूप में उनके स्वागत के लिए पूरी जोशोखरोश के साथ खड़े रहे।


प्रशासन के लोग भी उनके साथ साथ मुस्तैद दिखे।