सिगरा के होटल में फंदे से लटका मिला बलिया का व्यवसायी, एक अन्य युवक ने खाया सल्फास
वाराणसी
14 तारीख को किया था सिगरा स्थित होटल सिद्धार्थ में चेकइन
सोमवार को कमरा नहीं खुलने पर पुलिस को दी गई
वाराणसी
सिगरा थानाक्षेत्र की सोनिया चौकी स्थित सिद्धार्थ होटल के कमरे में सोमवार को बलिया के व्यवसायी की फंदे से लटकी हुई लाश मिली। बलिया निवासी लगभग 50 वर्षीय गणेश पांडेय दो दिन पहले अपनी कार से वाराणसी आए थे और होटल में कमरा लिया था। व्यवसायी के सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरी तरफ, काशी विद्यापीठ के सामने एक गेस्ट हाउस में ठहरे जयपुर से आए युवक ने सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रेनी आईपीएस मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि 14 सितंबर को गणेश पांडेय ने होटल के कमरा नंबर 217 में चेकइन किया था। सोमवार की सुबह 11 बजे तक इनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। साफ-सफाई करने गया स्वीपर भी लौट आया। कमरे के रखे एक्सटेंशन फोन पर कोई जवाब नहीं मिला तो होटल के कर्मचारी सौरभ ने गणेश के मोबाइल पर कॉल किया। कई कॉल करने पर भी जवाब नहीं मिला तो प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में मास्टर चाभी से कमरा खोला गया तो भीतर पंखे से लटकी गणेश की लाश मिली। लाश के पैर बेड से लगे हुए थे।
पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और छानबीन शुरू की। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसकी जांच की जा रही है। ट्रेनी आईपीएस ने बताया कि घटना की सूचना व्यवसायी के परिवार को दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
जयपुर के युवक ने खाया सल्फास
दूसरी तरफ, सिगरा थानाक्षेत्र में ही काशी विद्यापीठ के सामने स्थित होटल अरविंद में जयपुर निवासी युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, जयपुर के डूंगरी का रहने वाला राहुल शर्मा पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा सुबह वाराणसी पहुंचा था। सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर उसने होटल में चेकइन किया और कुछ ही देर बाद उल्टियां करता हुआ कमरे से बाहर आया। होटल कर्मचारियों ने कमरे में देखा तो सल्फास की गोलियां बिखरी हुई थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है