उड़ान संस्था द्वारा आयोजित करवा एवं डांडिया उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया  

 


उड़ान संस्था द्वारा आयोजित करवा एवं डांडिया उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया  


 


लखनऊ


#Pranambharatnews


उड़ान संस्था द्वारा आयोजित "करवा एवं डांडिया उत्सव " बहुत धूम धाम से मनाया गया  । उड़ान की संस्थापिका सरिता सिंह  ने बताया की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ वो अपने तीज त्योहारों को भी सर्वप्रथम महत्व देती हैं करवा चौथ का त्यौहार पति -पत्नी के मजबूत रिश्ते को दर्शाता है और हमारी संस्कृति को भी इससे बढ़ावा मिलता है। यह कार्यक्रम  एक दिन बाद आने वाले नवरात्रो के उपलक्ष में रखा गया था, जिसमे सभी महिलाओ ने गुजरती एवं हिंदी गीतों पर डांडिया खेला । कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा माता की वंदना एवं दीप प्रज्वलित करके की गई जिसमे बच्चों  ने दुर्गा माता के भजन पर डांडिया परफॉर्मन्स दी और कार्यक्रम की शुरुआत की । उसके बाद  संसथान  की महिलाओ द्वारा स्टेज पर एक से बढ़कर एक डांडिया पर्फॉर्मन्सेस दी गई ।  उड़ान की संस्थापिका सरिता सिंह जी ने  बताया इस त्यौहार  को लेकर महिलाये  बहुत ही उत्साहित हैं इसकी तैयारी  उन्होंने बहुत दिन पहले से डांस की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी ।सभी महिलाए पारंपरिक वेषभूषा मे बहुत हि सुन्दर लग रही थी । उन्होंने ने बताया की आज सभी को एक ही प्लेटफार्म पर डांडिया खेलते हुए बहुत ही अच्छा लगा । सबको एक ही वेशभूषा में और डांडिया खेलते देख ऐसा लगा की हम गुजरात के किसी राज्य में आ गए है ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image