पी0बी0 न्यूज़ 24 स्टूडियो का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
रिपोर्ट- मनोज सिंह
गोरखपुर…। रविवार को नवरात्र के पर्व पर प्रणाम भारत न्यूज़ व पी0बी0 न्यूज 24 के न्यूज़ स्टूडियो का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रणाम भारत न्यूज़ के प्रधान सम्पादक डॉ. सुरेश सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेन्द्र सिंह व पी0बी0 न्यूज़ 24 के सम्पादक डॉ. शत्रुधन सिंह ने फीता काट कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि- चैनल में इंटरव्यू, दिव्यांगों के लिए चलने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, धार्मिक और सामाजिक खबरों के अलावा अन्य किसी विषय का प्रसारण नहीं किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि ने कहा, कि- “ 'बिना तनख्वाह लोगों की न्यूजों को लगवाता हूँ, तब जाकर मैं एक पत्रकार कहलाता हूँ।' यह बड़े सौभाग्य की बात है, कि अपने चैनल में एक नई कामयाबी शुरू हो रही हैं। यह निरन्तर बढ़ती रहेगी।“ वहीं पर डॉ0 शत्रुधन सिंह ने पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा कि- “कलम की धार ही पत्रकार की वास्तविक पहचान है। पत्रकारिता में साहस, धैर्य एवं संयम जैसे गुण ही संवदेनशील व जिम्मेदार बनाते हैं। भाषा, विचार, विषय एवं संवाद ही पत्रकारिता की परिभाषा, दशा और दिशा तय करते हैं।“ उदघाटन के अवसर पर मिशन पहल की शुरुआत एवं शुभ आरंभ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के वीर जवानों, किसानों, अपने से छोटे- बड़े नवजवानों, बुजुर्गों, राष्ट्रीय धरोहर को सम्मान करना एवं सभी जाति, धर्म को समानता प्रदान करना और उद्देश्य का मुख्य आधार 'पेड़ लगाओ, जल बचाओ' की मुहिम की शुरुआत की गई। इस मौके पर गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, खलीलाबाद, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर, संतकबीरनगर एवं अन्य जनपदों से पत्रकारगण- हरेंद्र यादव, बी0पी0 मिश्रा, रविन्द्र शर्मा, सुनील शाही, जितेंद्र, मनोज सिंह, नरसिंह यादव, रामाशीष, नुरुल्लाह खाँ, दिलशाद अहमद, परमात्मा गुप्ता, अमित, श्रीवास्तव, नागेन्द्र सिंह, रवि प्रकाश, शक्ति तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, योगेश, गोलू आदि मौजूद थे।