जौनपुर : देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापेमारी-
तीन संदिग्ध जोड़े हिरासत में
जौनपुर
देह व्यापार की सूचना पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर में नगर के एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर तीन संदिग्ध जोड़ों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के लिए बुलाए गए परिजनों के तीनों जोड़ों की सगाई हो जाने की बात कहने पर पूछताछ के बाद पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के सभी को छोड़ दिया।
प्रकरण नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा। पुलिस के छापेमारी करते ही गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई।
तलाशी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग कमरों से तीन जोड़ों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में जोड़ों ने बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है। पुलिस ने इसकी पुष्टि के लिए उनके परिजनों को भी बुलाया।
पुष्टि के बाद पुलिस ने जोड़ों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया। क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस मेंअनैतिक व्यापार की सूचना पर छापेमारी की गई थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस कार्रवाई से नगर में चर्चा का विषय बना है
डॉ संजय विद्रोही