दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार
(नरसिंह यादव )
हाटा बाजार गोरखपुर
हाटा बाजार = गगहा थाना क्षेत्र के बड़गो तिराहे पर बीती रात 9 बजे दो अज्ञात लोग संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दिए पुलिस गस्त के दौरान जा रही थी कि पुलिस को देखते दोनों भागने लगे। पुलिस उक्त दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरों ने अपने घर से चार मोबाईल, चोरी का एक सोने का लाकिट, एक टुल्लू पंप बरामद हुआ। उक्त दोनों चोर क्रमशः वीरेंद्र दुसाद पुत्र सोमनाथ निवासी सखरुआ थाना गगहा, गोरखपुर व सन्नी गौड़ पुत्र रामनाथ गौड़ निवासी गौरपार थाना गगहा गोरखपुर के रहने वाले हैं गगहा पुलिस वैद्घानिक कर्यवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 326/19 धारा 457,380,411 आईपीसी पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया। इस टीम में गगहा थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह यस अाई विक्रम लक्ष्मण सिंह कांस्टेबल राम बहादुर यादव, हरिवंश मनोज चौहान इत्यादि के सहयोग से सफलता प्राप्त हुई है।