गगहा थाना क्षेत्र में गैंगवार की संभावना

गगहा थाना क्षेत्र में गैंगवार की संभावना


मामला गगहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर रीयाव का  ( गोरखपुर)


10/10/13 को गिरजा शंकर यादव की हाटा में हुई थी हत्या उसी से जुड़ा है यह घटना


हाटा बाजार= गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीरामपुर रियाव निवासी सुदामा यादव के घर उनके पुराने प्रतिद्वंदी यशवंत यादव पुत्र स्व गिरजा शंकर जो उसी गांव के निवासी हैं ने अपने पांच साथियों सहित अवैध असलहों से लैस होकर सुदामा यादव के घर पहुंच कर गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए ख़ूब तांडव मचाया।
यह मामला प्रतिशोध से जुड़ा होने के कारण अक्टूबर 2013 में यशवंत यादव के पिता गिरजा शंकर यादव की हत्या हाटा बाजार शराब भट्ठी के बगल में शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें सुदामा यादव सहित तीन लोग नामजद आरोपी बनाए गए थे तभी से दोनों परिवारों के बीच अदावत के चलते कई बार टकराहट होते होते बचा जिसका परिणाम भयावह होने की संभावना है।
यशवंत यादव की एक अलग टीम है जिसके साथ कई आपराधिक प्रबित्त के लोग रहते हैं यह गैंग आपस में कभी भी खून खराबा को अंजाम देकर क्षेत्र का माहौल खराब कर सकते हैं।
कल दि 10,10,2019 को शाम लगभग 6 बजे सुरेन्द्र यादव, प्रिंस चंद उर्फ अंशुमान ये दोनों थाने के हिस्ट्री शिटर भी हैं और इनके साथ चंदन यादव, यशवंत यादव व एक अज्ञात ने सुदामा यादव के दरवाजे पर चढ़कर गाली गुप्ता देते हुए ललकारने लगे जिससे अफरा तफरी का माहौल हो उठा।  संयोग वस सुदामा यादव के कहीं बाहर होने के कारण मामला शांत रहा नहीं तो स्थिति काफी भयावह हो सकती थी। पीड़ित परिवार सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर सी सी फुटेज कैमरा लगवाया है जिसमें उक्त घटना की पूरी डिटेल निकलवाई और थाना प्रभारी गगहा को दिखाया। पीड़ित राम जियावन यादव जो सुदामा यादव के बाबा हैं जिसने पांच लोगों के खिलाफ थाना प्रभारी गगहा को  लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।