ग्राम सभा शिवपुर मे बिजली के खंभे बन सकते हैं मुसीबत 

ग्राम सभा शिवपुर मे बिजली के खंभे बन सकते हैं मुसीबत 




गोरखपुर जिले के ब्लाक कैम्पियरगंज के अन्तर्गत ग्राम सभा शिवपुर करमहवा के मुख्य द्वार से होकर जाने वाली सड़क से सटे खेतों के बीच मे लगे बिजली के खंभे पिछले कुछ सालों से आ रही बाढ़ के चलते काफी जर्जर हो चुके हैं जो कि कभी भी गिरने की स्थिति पैदा कर सकते हैं आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो शिवपुर गाँव मे काफी हद तक जान और माल का नुकसान हो सकता है प्रशासन से भी इस बारे मे कई बार शिकायत की गई पर अभी तक इस गंभीर विषय पर कोई उचित कार्रवाई नही हुई !


 


शक्ति तिवारी - संवादसूत्र


 ( ब्लाक - मेंहदावल , संतकबीर नगर