जौनपुर:सिद्दिकपुर मे ईट पत्थर से कूच कर मिठाई विक्रेता की निर्मम हत्या
जौनपुर के शाहगंज रोड पर स्थित सिद्दिकपुर मे एक मिठाई बेचने वाले मिठाई लाल यादव की हत्या आज रात हो गई ।पुलिस सोती रह गई ।जौनपुर मे अज्ञात बदमाशों ने मिठाई लाल दुकानदार की चाकू व ईट पत्थर से कुच कर की हत्या,स्थानीय पुलिस को देरी से पहुचने पर नाराज ग्रामीणों ने किया शाहगंज जौनपुर मार्ग जाम सूचना पर पहुची पुलिस समझाने बुझाने में लगी,घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर बाजार का है।
जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर बाजार में मिठाई लाल निवासी सम्मोपुर थाना जफराबाद जो वही मिठाई की दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था कल देर रात बदमाशो ने ईट पत्थरो से कूच कर उसे मौत के घाट उतार दिया,घटना की सूचना पर एसपी जौनपुर रवि शंकर छवि तथा एस पी ग्रामीण संजय ,सीओ सदर नृपेंद्र कुमार,एसओ सरायख्वाजा मय फोर्स व फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटना स्थल की जाँच पड़ताल में जुटी है।