कुलपति पर कार्यवाही के लिए सामूहिक मुंडन कराया

कुलपति पर कार्यवाही के लिए सामूहिक मुंडन कराया


पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति पर कार्यवाही के लिए नगर के शाही पूल स्थित गोपी घाट पर सामूहिक मुण्डन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुण्डन कार्यक्रम में पीएचडी अभ्यर्थीयों समेत जनपद के बुद्धि जीवी वर्ग व विभिन्न राजनैतिक दलों के तमाम लोग सम्मिलित हुये।पिछले कुछ दिनो से पीएचडी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अनवरत धरना प्रदर्शन कर रहे है परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही पीएचडी अभ्यर्थीयों के पास-फेल वाले प्रकरण में नही की गयी है। सामूहिक मुण्डन कार्यक्रम में सपा नेता अतुल सिंह, कांग्रेस नेता विकास तिवारी,शशांक मिश्र, शशि प्रजापति,रुद्रेश त्रिपाठी,मनोज सिंह पप्पू,सूरज,संजय सोनकर समेत दर्जनों ने मुण्डन करवा कर कुलपति के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित सपा नेता अतुल सिंह व अधिवक्ता विकास तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव को "प्रोफेसर एस भगवंतम राष्ट्रीय पुरस्कार एकॉस्टिक्स (acoustics - श्रवणशास्त्र) के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान एवं नेतृत्व के लिए एकॉस्टिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा 17 अक्टूबर 2019 को कटक के रावेनशॉ विश्वविद्यालय में 47 वें  राष्ट्रीय एकास्टिक्स संगोष्ठी के अवसर पर प्रदान किया जा रहा है।हम कुलपति को पुरस्कार दिये जाने का विरोध दर्ज कराने के लिए आज सामूहिक मुण्डन कराये है जो कुलपति विश्वविद्यालय के छात्रो को मर्डर करने का गुरूज्ञान देता हो, छात्रो का शोषण करता हो।परीक्षा परिणाम में धाधली करवाता हो ऐसे व्यक्ति को यह राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने का हम विरोध करते है विदित हो कि यह राष्ट्रीय पुरस्कार एकॉस्टिक्स (श्रवण विज्ञान) के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सर्वोत्तम शोध के लिए दिया जाता है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन में व्याप्त भ्रस्टाचार व तमाम अनियमितताओ से आजिज आकर आज यह कृत्य करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विश्विद्यालय के लगभग सौ करोड़ की भविष्यनिधि को कुलपति जी ने अपने मातहतों से मिलकर डकार लिया जिसका कोई लेखा जोखा नही है।कुलपति जी व उनके सहयोगीयो ने मिलकर लाखो छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने का कार्य किया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ऐसे कुलपति को पद पर रहने का बिल्कुल औचित्य नही है उन्हें तो स्वयं से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सशंक मिश्र, रुद्रेश त्रिपाठी, मनोज सिंह पप्पू, संजय सोनकर गोपाल, रामबचन यादव,विजय प्रताप,सूरज,प्रदीप पाल,अमन सिंह, गौरव, कुलदीप यादव,अंकित यादव,सत्यनारायण यादव लालू,सोनू रजक समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।