कानपुर ब्रेकिंग
यूपी में पत्रकार नही सुरक्षित फ़िर हुई पत्रकार की हत्या
रायपुरवा थाना क्षेत्र के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले लाइव टीवी समाचार में कार्यरत विजय गुप्ता की हत्या
दोनों हत्यारोपी पकड़े गए,थाना रायपुरवा पुलिस दोनों हत्यारोपी को लेकर बॉडी को लाने के लिए उन्नाव के लिए रवाना
प्रापर्टी विवाद में बड़े भाई मनोज ने दीवाली की रात गोली मारकर की हत्या हत्या के बाद भाई रतन गुप्ता के साथ शव उन्नाव में लगाया ठीकाने एस एस पी ने बताया कि बॉडी रिकवर के लिए सीओ के नेतृत्व में एक टीम उन्नाव भेजी गई है साथ ही पूरे मामले के खुलासे में एस पी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल भी मौजूद सभी पत्रकार विजय गुप्ता द्वारा तीन दिन पहले एक प्राथना पत्र देकर जान से मारने की धमकी के मामले में कार्यवाही न करने और लापरवाही बरतने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है मिली सूचना के अधार पर आजाद मार्ग चौराहा के पास जालिम खेडा गांव के पास मिली मृतक विजय गुप्ता की लाश प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अचंल गंज अंतर्गत बदरका चौकी क्षेत्र की आज़ाद मार्ग चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मृतक विजय गुप्ता के एक पेट मे और एक सिर पर गोली मार कर तालाब में फेंक कर अपराधी फरार हो गए