मेडिकल कॉलेज तथा ओवरब्रिज की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त

 


मेडिकल कॉलेज तथा ओवरब्रिज की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त


 


*आयुक्त द्वारा निरीक्षण
 दौरान मेडिकल कॉलेज तथा ओवरब्रिज की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त


 जौनपुर  आयुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज सिद्धीकपुर, कृषि भवन स्थिति अस्थाई गौशाला तथा जौनपुर सिटी स्टेशन के निकट निर्माणाधीन ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 
               निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज तथा ओवरब्रिज की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर निर्माण कार्य में कोई समस्या आ रही हो तो उन्हें अवगत कराया जाए। राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड आजमगढ़ इकाई द्वारा किया जा रहा है जिसका अभी तक सिर्फ 41 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हो पाया है जबकि इसे पूर्ण करने की तिथि दिसंबर 2019 है। आयुक्त ने सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने ओवरब्रिज के दोनों तरफ खराब पड़े रास्ते को ठीक करने के निर्देश दिए। 
  कृषि भवन स्थित अस्थाई गौशाला के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने गौशाला की साफ-सफाई, पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गायों का नियमित टीकाकरण कराएं तथा बीमार गायों अलग बाडे़ में रखकर उनका इलाज कराएं। आयुक्त ने गायों को कपिला पशु आहार तथा हरा चारा उपलब्ध हो सके इसके लिए समिति बनाये जाने का सुझाव देते हुए कहा कि समिति में जनपद के संभ्रांत लोगों को शामिल किया जाए, उन्होंने एक फण्ड बनाये जाने का सुझाव दिया जिसमें चंदा के माध्यम से धनराशि जमा की जाए।
                इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीरेंद्र सिंह, उप परियोजना प्रबंधक सेतु निगम रोहित मिश्रा, सहायक अभियंता राजकीय निर्माण निगम रवि कुमार उपस्थित रहे।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापेमारी- तीन संदिग्ध जोड़े हिरासत में
Image
भगन्दर का आयुर्वेदिक घरेलु उपचार
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
दो गांव के बीच  नाले पर अवैध रुप से कब्जा      
Image