गगहा में 7 अक्टूबर को भब्य दंगल का आयोजन
विगत 52 वर्षों से होता रहा है दंगल
गोरखपुर
हाटा बाजार = गगहा क्षेत्र में प्रापर मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में विगत वर्षो की भांति राम नवमी सोमवार दिन में 11 बजे विशाल दंगल का आयोजन किया गया है। इस भव्य दंगल की शोभा बढ़ाने के लिए पहलवान अन्य प्रदेशो व दूर दराज से अा रहे हैं। जिसमें इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली, हरियाणा,वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, संतकबीर नगर, बस्ती,महाराजगंज सहित अन्य जनपदों से पहलवान अा रहे हैं। यह दंगल आयोजन विगत 52 वर्षों से लगातार चला अा रहा है जिसके आयोजक जय बीर सिंह पूरी सत्य निष्ठा से दंगल को सफल बनाने हेतु लगे हुए हैं। तथा आयोजक द्वारा क्षेत्र के लोगों से विनम्र निवेदन किया गया है कि इस भव्य दंगल को हर साल की भांति इस बार भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मां दुर्गा प्रांगण में आयोजित दंगल प्रतियोगिता को सफल बनाने में मेरी मदद करें।