साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस

साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस


 


(संवाद सूत्र) कुशीनगर


नुरूलाह खान


  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा फरियादीयो के प्राथना पत्रों पर सज्ञान लेते हुए साइबर सेल को निर्देशीत किया गया था कि प्राथमिकता के आधार पर सर्व प्रथम धनराशि को यथा संभव उनके खाते में वापस करा दिया तथा उक्त अपराधियों पर भी सख़्त कार्यवाही की जाये पुलिस अधीक्षक के निर्देसानुसर साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अनेक ब्यक्तियो के खाते से अवैध तरीके से निकले बड़े धनराशि को उन्ही के खाते में वापस कराने में सफलता हासिल की फ़रियादियों द्वारा दिए गये प्राथना पत्रों जाँचो परात पाया गया कि अधिकांश लोगों का पैसा फोन कर अपने खाते व एo टीo एमo की जानकारी बताने व कुछ लोगों को phone pe और google pay ( Tez  ) नामक कैश बैलेट से कैश प्राप्त करने का लिंक भेजकर खाते से पैसा अपराधीयो द्वारा निकाला गया है जाँचोपरात यह भी पाया गया कि अधिकांश लोग phone pe और google pay Tez नामक कैश बैलेट में सुविधा है कि कोई भी व्यक्ति को पैसा भेजने हेतु तथा पैसा मगाने हेतु लिंक भेजा सकता है इसी सुविधा का पर्योग करके साइबर अपराधियों दूसरे ब्यक्ति को लालच देकर या Olx या दुकान से सामान खरीदने के नाम पर पैसा भेजने वाली लिंक टच करके accept करते ही उनके खाते से पैसा कह कर साइबर अपराधियों के खाते में चला जाता है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देसानुसार उक्त के क्रम में साइबर सेल