शादी में नहीं बजेगा डीजे
शादी समारोह में नहीं बजेगा डीजे और आर्केस्ट्रा
गोरखपुर। मैरिज हाउस में अब किसी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा या डीजे की धुन नहीं बजाई जाएगी। गोरखपुर मैरिज हाउस एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इसे लागू करने का फैसला लिया है।
शुक्रवार को एक मैरिज हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष एसए रहमान ने कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए एसोसिएशन ने सभी मैरेज हाउसों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। लोगों से अपील की है कि वे मैरेज हाउस में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में प्रबंधकों पर डीजे आदि बजाने के लिए दबाव न डालें। जल्द ही इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासन से अपील की जाएगी। लगन का समय नजदीक आता देखकर एसोसिएशन ने कहा कि अगर आपने डीजे एवं आर्केस्ट्रा के लिए पहले से बुकिंग करा ली हो तो उसे तुरंत निरस्त करा दें।