थाना परिसर के बगल से चाय वाले की साइकिल चोरी

थाना परिसर के बगल से चाय वाले की साइकिल चोरी


 मंगलवार को दिन के करीब 11बजे चाय की दुकान से साइकिल चोरी



सुनील शाही


(संवादाता गगहा थाना ) गोरखपुर



.गगहा थाना परिसर से मात्र चन्द्र कदमों पर विजय सिंह की चाय की दुकान है। मंगलवार को चाय की दुकान से ही विजय की साइकिल चोरी हो गई। एक घंटे बाद जब विजय दुकान पर साइकिल नहीं देखे तो परेशान हो कर अगल बगल पता किए लेकिन साइकिल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
थाना क्षेत्र के ठठौली निवासी विजय सिंह की चाय की दुकान गगहा थाना परिसर के सटे  खोलकर जिवकोपार्जन करते हैं प्रतिदिन वह साइकिल से ही घर से दुकान पर आते जाते हैं , साइकिल चोरी होने जाने से विजय चायवाले  परेशान हैं कि अब घर से दुकान पैदल ही आना पड़ेगा क्योंकि इतनी जल्दी साइकिल तो खरीद नहीं सकते ।इस मामले में विजय चायवाले ने बताया कि साइकिल चोरी की शिकायत गगहा पुलिस को नहीं दी है ।