विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती।
आज़मगढ़..
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती जिले में भर में धूमधाम से मनाई गई। सभी सरकारी संस्थानों सहित विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। निजी विद्यालयों में गांधी जी के पदचिन्हों पर चलने के साथ ही साफ-सफाई विशेष ध्यान देने का आह्वान किया गया।
शिक्षा क्षेत्र हरैया के अंग्रेज़ी माध्यम प्राथमिक विद्यालय बरम्हौली में महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ0 जगदम्बा दुबे ने सभी शिक्षकों व छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि- “महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। उन्होंने बच्चों को महात्मा गांधी के विचारों का अनुशरण करने की सलाह छात्र-छात्राओं सहित सभी शिक्षकों को दिया।“
विद्यालय में नाटक के माध्यम से एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित किए गये। जिसके माध्यम से प्लास्टिक एवं पालीथीन का प्रयोग न करने को कहा गया। क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा हैं जिससे जीवन संकट में जा रहा हैं। 2 अक्टूबर को गाँधी जी के जीवन मूल्यों संघर्षों एवं देश में जो उनका योगदान हैं उस पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्रपिता के नाम से जाने वाले महापुरुष के जीवन की चर्चा भी की गयी। इस मौके पर विद्यालय के सहायक अध्यापक अविनाश पटेल ने कहा कि- “गांधी जी ने अहिंसा का पालन करते हुए, शक्तिशाली अंग्रेजों से राष्ट्र को आजाद कराया। “इस दौरान स्कूल में एसएमसी अध्यक्ष मनोज कुमार, सहायक अध्यापक अनिल यादव राकेश भारती, तूलिका राय, रुमाल राय एवं शिक्षा मित्र मंजु राय तथा प्रीति राय आदि उपस्थित रही ।