आजादी के 72 वर्ष बाद भी आदिवासी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा आज भी ही कमजोर हो रही

 


 


 


 


आजादी के 72 वर्ष बाद भी आदिवासी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा आज भी ही कमजोर हो रही


राजस्थान/जयपुर



  • जयपुर से सरदार कर्मपाल सिंह सवाली सवाली राष्ट्रीय प्रमुख अमन समाज पार्टी पार्टी के प्रदेश प्रमुख ने ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा आजादी के 72 वर्ष बाद भी आदिवासी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा आज भी ही कमजोर हो रही है जबकि करोड़ों रुपए खर्च करके नेता लोग 5 वर्षों में बरसों में धनवान बन जाते हैं धनवान बन जाते हैं और धर्म और जात पात के नाम पर वोट लेकर आदिवासी ग्रामीणों को नए-नए सब्जबाग दिखाकर सिर्फ सत्ता हासिल करके चलते बनते हैं आज भी ग्रामीण जनता उच्च शिक्षा से बेटियों को पढ़ाने के लिए दूरदराज क्षेत्रों में भेजने के लिए मजबूर होते हैं बाली विधानसभा इस क्षेत्र से अनेक बार जीतकर नेता मंत्री और मुख्यमंत्री बनते रहे विकास के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा किया हुआ है अब किसान जाग उठा है जब तक विधानसभा क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी नहीं बनाई जाएगी तब तक अमन समाज पार्टी एक आंदोलन के रूप में बड़ा आंदोलन लेकर उच्च शिक्षा हर विधानसभा में आर्मी अकैडमी के लिए जिसमें जवानों को आर्मी की तैयारी के लिए संजोग मिल सके बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर हर हर पंचायत में लाइब्रेरी पुस्तकालय खोलने की जरूरत है लाइब्रेरी कुछ खोलने की जरूरत है बहन बेटियों को मजबूत करने के लिए खेलकूद का सामान और जूडो कराटे जैसे जैसे खेल सिखा कर बेटियों को मजबूत बनाने का लक्ष्य है इसके लिए ग्रामीणों को जातिवाद मिटा कर शहीद भगत सिंह उनके साथियों के सपनों का देश बनाने की जरूरत है


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image