- आखिर कब जागेगा नगरपालिका प्रशासन कब होगी नाले और नालियों की सफाई
रायबरेली
नगर पालिका परिषद व स्थानीय प्रशासन ने नियमों की दुहाई देते हुए नाले नालियों पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। लेकिन नियम तो यह है,भी है कि प्रतिदिन नाले नालियों की साफ-सफाई मुकम्मल हो।
बेशर्मी की चादर ओढ़े जिला प्रशासन के वह अधिकारी आंखें मूंदे हैं। जो अतिक्रमण हटाओ अभियान का हिस्सा थे, उन्हें अब नियम विरुद्ध कार्य प्रणाली अख्तियार किये, नगर पालिका परिषद रायबरेली के जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी नजर नहीं आ रही है। नगरपालिका और जिला प्रशासन ने रायबरेली शहर का अतिक्रमण तो हटवा दिया, लेकिन नालियों की सफाई आजतक नहीं हुई।
गौरतलब है कि सदर एसडीएम, नगर मजिस्ट्रेट और नगरपालिका ईओ ने रायबरेली शहर में फैले अतिक्रमण को हटवाने में कामयाब साबित हुए। लेकिन शहर की हालत अभी भी बद से बदतर बनी हुई है। शहरवासियों का कहना है कि अतिक्रमण तो हटा लेकिन रायबरेली शहर की नालियां और नालों की सफाई अभी तक नही हुई है। सफाई न होने के कारण नालियों और नालों से घरों का पानी नही निकलता है। हम बात करते हैं रायबरेली की नगरपालिका की जहां केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार आपको दिखाई देगा। शहर के सभी वार्डो में जल निकासी की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को आख़िरकार कब मिलेगी निज़ात। यही नही शहरवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से कई बार मौखिक शिकायत भी किया लेकिन खाऊ कमाऊ की नीति के चलते शहर की हालात बद से बत्तर होती जा रही है।