आंगनबाड़ी केंद्र पर कूड़े  कचरे के ढेर

आंगनबाड़ी केंद्र पर कूड़े  कचरे के ढेर


 


गोरखपुर



  • तहसील कैंपियरगंज थाना पीपीगंज  ब्लॉक बरोहिया के अंतर्गत ग्रामसभा करतहरी  मे आंगनबाड़ी केंद्र पर  कूड़े कचरे की ढेर से घिरा हुआ यह केंद्र जहाँ पहुची  टीका लगाने सीमा यादव (मैडम ) और सीमा ने कही कि यहां  का साफ-सफाई का पैसा कहां जाता है जो कि यह केंद्र पंचायत भवन में ही बना है यहां पर आगनबाडी की।  कोई मैडम  बच्चों को नहीं पढ़ाती हैं  यहां पर लोग अपने जानवरों का मल मूत्र को  इकट्ठा करते हैं  और जानवरों  के खाने के लिए पैरा रखते हैं  यहां पर किसी प्रकार की साफ-सफाई नहीं है  अतः इस विभाग अधिकारी को यहां पर आकर जांच पड़ताल करनी चाहिए  यहाँ महीने में जब टीका के लिए मैडम आती हैं तो इस जगह झाड़ू आशा में काम करने वाली उमा लगाती है  खाली इस केंद्र की बात नहीं है   इस पूरे गांव में साफ सफाई करने के लिए कर्मचारी आते तो जरूर है मगर साफ सफाई नहीं है यह लोगों का कहना है लोग अपने नलों का पानी रोड पर गिराते हैं क्योंकि नाली नहीं बना है इस ग्राम सभा में  किसी प्रकार की साफ-सफाई दिखाई नहीं पड़ती है यहां के लोग अधिकतर महामारी एवं मलेरिया के शिकार हर दूसरे दिन होते रहते हैं यहां के कई लोगों का कहना है कि हम लोग बहुत परेशान हैं।


कई लोगों ने अपने ब्लॉक विकास खंड अधिकारी को इस चीज के बारे में कई बार अप्लीकेशन देते हुए कहा फिर भी उनकी एप्लीकेशन पर कोई सुनवाई नहीं हुई एप्लीकेशन देने वाले सनोज यादव हैं।  


 संवाद सूत्र धर्मेंद्र कुमार


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝