ड्राइविंग लाइसेंस वालों को तगड़ा झटका

 


ड्राइविंग लाइसेंस वालों को तगड़ा झटका


 



  • ड्राइविंग लाइसेंस वालों को तगड़ा झटका लगा है जिसके तहत एक काम नहीं किया तो फिर से टेस्ट देना होगा। खबर है ।


कि यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक साल पहले एक्सपायर हो गया और अब तक रिन्यू नहीं कराया है तो फिर से टेस्ट देना होगा। यह नियम पहले उन लोगों के लिए ही था जिन्होंने पांच साल से अपना लाइसेंस रिन्यू नहीं कराया हो। लेकिन नए मोटर वीइकल ऐक्ट में इस अवधि को कम करके एक साल कर दिया गया है।


परिवहन विभाग के अनुसार लोगों को लगता है कि उन्हें ठगा गया है लेकिन यह नियम है कि डेडलाइन खत्म होने के बाद बिना टेस्ट दिए लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जाएगा। नए मोटर वीइकल ऐक्ट के मुताबिक अब कोई व्यक्ति लाइसेंस एक्सपायर होने के एक साल पहले से एक साल बाद तक अप्लाइ कर सकते हैं। अगर इससे ज्यादा देरी होती है तो दोबारा टेस्ट देना होगा। सितंबर में ऐक्ट में संशोधन से पहले कोई भी व्यक्ति नॉमिनल फीस देकर पांच साल तक अपना लाइसेंस रिन्यू करवा सकता था। यानी पांच साल बाद ही ड्राइविंग टेस्ट देना होता था।


इस नियम के तहत यदि कोई लाइसेंस रिन्यू करना भूल गया है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि एक ही साल में ड्राइविंग करना भी भूल गया। आज एक्सपर्ट ड्राइवरों को भी लाइन में लगकर टेस्ट देना पड़ रहा है और इसके लिए कई दिनों का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में अब नियम के अनुसार कोई एक साल में ड्राइविंग भूल जाएगा लेकिन सड़कों का आकार प्रकार लगातार बदल रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कोई नए नियमों और सड़कों से वाकिफ है या नहीं।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image