ब्रेकिंग उन्नाव
कुख्यात अपराधी व शटर तोड़ने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने किया भांडा फोड़
- कोतवाली गंगाघाट थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी व शटर तोड़ने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने किया भांडा फोड़।
कोतवाल गंगाघाट के सख़्त तेवरों के बाद मुखबिर की सूचना पर कोतवाली गंगाघाट पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार।
वहीं चोरों के पास से 2 अदद तमंचा मय 3 कारतूस, ₹1500 नगद, 1 साड़ी, 1जैकेट व 1शेवरलेट कार भी की बरामद।
कोतवाली गंगाघाट की कमान संभालने के बाद कोतवाल सतीश कुमार गौतम का चोरों व अपराधियों पर चल रहा है चाबुक...वहीं कोतवाली गंगाघाट थाना क्षेत्र में अब अपराध पर लगता दिख रहा अंकुश।
(संवाददाता की खबर)